Thursday 21 December 2017

Advertisement
Advertisement

Most Important Questions (कंप्यूटर विज्ञान) Set - 11


#  E-Mail BCC का अर्थ है - ब्लाइंड कार्बन कॉपी
#  MS Excel 2010 के अनुसार किसी वर्कशीट के नाम में अधिकतम कितने अक्षर हो सकते है - 31
#  किसी कॉलम की डिफॉल्ट चौडार्इ MS Excel 2010 के अनुसार क्या होगी -   8.43 Point
#  MS Excel 2010 में टैम्पलेट फाइल का एक्सटेंशन है - .xltx
#  MS Excel 2010 वर्क बुक का एक्सटेन्शन  है - .xlsx
#  किसी फाइल के तुरंत खोलने के लिए डेस्कटॉप पर उसकी लोकेशन का………तैयार करते है - Shortcut Icon
#  विंडोज 7 को Shutdown करने के लिए कीबोर्ड पर कोनसी Shortcut Key का प्रयोग करते है - Alt+F4
#  ग्राफ़िक इमेज को कंप्यूटर में किसकी सहायता से इनपुट करते है - स्कैनर (Scanner)
#  Power Point में डिफ़ॉल्ट पेज सेटअप में कौन सा ओरिएंटेशन सेट होता है - Landscape
#  Power Point में प्रेजेंटेशन की रिहर्सल करने के लिए किस आप्शन का प्रयोग किया जाता है - Rehearse Timing
#  Power Point में Presentation को बनाने के पेज को ___ कहा जाता है - Slide
#  MS Word के किस view में Background colour और effects, show होते हैं - Print Preview
#  डेस्कटॉप पर डाला गया डेटा सामान्यत: इस ड्राइव में सेव होता है - C Drive
Very Important Notes for MP Patwari Exam 2017
#  विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में Windows + E शॉर्टकट इस्‍तोमाल किया जाता है - My Computer
#  विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में सभी विंडोज को मिनीमाइज करने के लिए शॉर्टकट की - Windows + M
#  पॉइंट एंड ड्रा डिवाइस कहा जाता है - माउस को
#  MS-Word में डिफ़ॉल्ट रूप में यूज़ होने वाले फॉण्ट का नाम है - Times New Roman
#  HTML Coding को लिखने के लिए निम्‍नलिखित में से कौन से application का प्रयोग किया जाता हैै - Notepad
#  ISP का पूरा नाम क्‍या है - Internet Service Provider
#  एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर डाटा ट्रांसफर को क्‍या कहते हैं  - डाउनलोड


✭ पिछले SET पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 
Advertisement

0 comments:

Post a Comment

Like Our Page On Facebook

Latest MP Govt Jobs