Thursday 7 December 2017

Advertisement
Advertisement

Most Important Questions (कंप्यूटर विज्ञान) Set - 8

# डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित करने वाली एक डिवाइस - मॉडेम (Modem)
# ISDN का पूरा नाम - Integrated Service Digital Network
# UNIVAC एक उदाहरण है - पहली पीढ़ी के कंप्यूटर का
# .mpg extension किस तरह की फाइल का होता है - वीडियो फाइल
# DPI का पूरा नाम - Dots Per Inch
# MBR का पूरा नाम - Master Boot Record
# Algorithm क्या है - Step by step calculations procedure
# Traffic Directing के लिए कौन जिम्मेदार है - Router
# बैच फ़ाइल का extension है - .bat
# वर्तमान डेस्कटॉप की स्क्रीन पर capture करने के लिए कौन सी Key उपयोग होती है - PrtScr
# कौन सा सॉफ़्टवेयर डिवाइस ड्राइवर हैं - System software
# सुपर कंप्यूटर की गति की इकाई (UNIT) है - GFLOPS (G = Giga, FLOPS = floating point operations per second)
# किसी फीचर को ऑन या ऑफ करने वाले कैप लॉक के जैसे की-बोर्ड की कुंजीया को..............कहा जाता है - टॉगल कीस (Toggle Keys)
# ग्राफ़िक इमेज को कंप्यूटर में किसकी सहायता से इनपुट करते है - स्कैनर (Scanner)
# वर्ड डॉक्युमेंट में एक पैराग्राफ को एक स्थान से दूसरे में ले जाने के लिए किसका प्रयोग किया जाना चाहिए - कट एंड पेस्ट (Cut & Paste)
Very Important Notes for MP Patwari Exam 2017
# DIR command का प्रयोग कम्प्यूटर में क्या देखने के लिए किया जाता है – फाइल सूची
# किसी फाइल के तुरंत खोलने के लिए डेस्कटॉप पर उसकी लोकेशन का.........तैयार करते है - शॉर्टकट आइकॉन (Shortcut Icon)
# विंडोज 7 को Shutdown करने के लिए कीबोर्ड पर कोनसी Shortcut Key का प्रयोग करते है - Alt + F4
# प्रिंट किए जाने वाले कैरेक्टर की ऊंचाई और छोड़ाई को प्रदर्शित करता है - फॉण्ट साइज़ (Font Size)
# सर्वाधिक सबसे अधिक कार्य में आने वाले कैरेक्टर प्रिंटर कौन से होते है – डॉट मेट्रिक (Dot Matrix)
# Hypertext किस तरह का डाक्यूमेंट है – जो वेब पेज को दूसरे डाक्यूमेंट के साथ जोड़ता है
# दो स्त्रोतो के बीच सूचनाओ के आदान प्रदान का माध्यम क्या कहलाता है - नेटवर्क (Network)


✭ पिछले SET पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 
Advertisement

0 comments:

Post a Comment

Like Our Page On Facebook

Latest MP Govt Jobs