Thursday 30 November 2017

Advertisement
Advertisement

Important Notes (General Hindi) for MP Patwari Exam 2017


#  किसी भी देश के अधिकांश जनसमूह द्वारा बोली जाने वाली भाषा कहलाती है - राष्ट्रभाषा
#  हिन्दी भाषा का पहला समाचार पत्र 'उदन्त मार्तण्ड' किस वर्ष प्रकाशित हुआ  - 1826
#  हिन्दी के किस समाचार पत्र में खड़ी बोली को 'मध्यदेशीय भाषा' कहा गया - बनारस अख़बार
#  'अनामिका' काव्य के रचनाकार हैं -  सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
#  "जिसका कोई शत्रु पैदा ही न हुआ हो" इस वाक्य के लिए सही शब्द है - अजातशत्रु
#  "सिर हथेली पर रखना" का अर्थ है - मरने के लिए तैयार होना
#  प्रसिद्ध पत्रिका 'सरस्वती' का सम्पादन किसने किया - महावीर प्रसाद द्विवेदी
#  'क़', 'ग़', 'ज़', 'फ़' ध्वनियाँ किस भाषा की हैं - अरबी-फ़ारसी
#  "आसमान पर चढ़ाना" का क्या अर्थ है - अत्यधिक प्रशंसा करना
#  "आँख की किरकिरी होना" का क्या अर्थ है - अप्रिय लगना
#   जो शीघ्र समझ न आये इसके लिए एक शब्द - दुर्बोध 
#   क्ष्, त्र और ज्ञ ये तीनों कौन-सा व्यंजन है -  संयुक्त व्यंजन
#   'अरे ! उसने तो कमाल कर दिया' वाक्य का प्रकार है - विस्मयबोधक
मध्य प्रदेश पटवारी चयन परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण हिंदी नोट्स
#   त वर्ग का उच्चारण-स्थान क्या है - दन्त
#   वर्णों के समूह को कहते हैं - वर्णमाला
#  ‘ बाल की खाल निकालना ‘ मुहावरे का भावार्थ है - अनावश्यक सूक्ष्म विश्लेषण करना
#   मगही किस भाषा की उपबोली है - बिहारी 
#  'उ' ध्वनि का उच्चारण-स्थान है - ओष्ठ
#  'व्याकरण जानने वाला' वाक्य के लिए एक शब्द है - वैयाकरण
#  अनुनासिक व्यंजन कौन-से होते है - वर्ग के पंचमाक्षर


✭ पिछले SET पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 
Advertisement

0 comments:

Post a Comment

Like Our Page On Facebook

Latest MP Govt Jobs