Tuesday 28 November 2017

Advertisement
Advertisement

Important Notes (General Hindi) for MP Patwari Exam 2017


#  जिस छन्द के पहले तथा तीसरे चरणों में 13-13 और दूसरे तथा चौथे चरणों में 11-11 मात्राएँ होती हैं, वह छन्द क्या कहलाता है - दोहा 
#  करुण रस का स्थायी भाव है - शोक
#  स्थायी भावों की कुल संख्या है - नौ
#  'जाटू' किस बोली का उपनाम है - बांगरु
#  उर्दू साहित्य के जन्मदाता कौन थे - बली साहब
#  'अमीर ख़ुसरो' के लेखक कौन थे - लल्लू लालजी
#  उपमेय को उपमान पर इस तरह आरोपित किया जाये कि असमानता ख़त्म हो जाए तो कहलाता है - उत्प्रेक्षा
#  'जूही की कली' नामक कविता के रचनाकार है -  सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला 
#  देश-विभाजन को लेकर लिखा गया उपन्यास - झूठा सच
#  हिन्दी भाषा के विकास का सही अनुक्रम है - पालि, प्राकृत, अपभ्रंश, हिन्दी
#  ‘आठवाँ विश्व हिंदी सम्मेलन’ 2007 में कहाँ आयोजित हुआ था - न्यूयॉर्क
#  ‘छन्द’ का पर्यायवाची शब्द है - पद
#   हिंदी की आदि जननी किसे माना जाता है - संस्कृत
#  'भारतीय संविधान' की आठवीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या कितनी है - 22 
मध्य प्रदेश पटवारी चयन परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण हिंदी नोट्स
#  'प्रथम राजभाषा आयोग' का गठन वर्ष 1955 में हुआ जिसके अध्यक्ष थे - बी. जी. खेर
#  ‘हिन्दी साहित्य का अतीत’किसकी रचना है - विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
#  दोहे और रोले को क्रम से मिलाने पर कौन-सा छन्द बनता है - कुण्डलिया
#  "राम नाम जपना, पराया माल अपना" का अर्थ है - धोखे से धन कमाना
#  भक्तिकालीन हिन्दी काव्य की प्रमुख भाषा थी - ब्रज भाषा
#  सरकारी कामकाज में प्रयोग होने वाली भाषा कहलाती है - राजभाषा


✭ पिछले SET पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 
Advertisement

0 comments:

Post a Comment

Like Our Page On Facebook

Latest MP Govt Jobs