Tuesday 5 December 2017

Advertisement
Advertisement

Most Important Questions (कंप्यूटर विज्ञान) Set - 7

#  ‘HDMI’ का पूरा नाम क्‍या है - High-Definition Multimedia Interface
#   इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है - CPU द्वारा 
#  कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना की जाती है - मेगाहटर्ज में 
#  किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है - फ्लोचार्ट
#  एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है - प्रोसेसर
#  कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनाये जाते हैं - सिलिकॉन से
#  CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट का नियंत्रण किसके द्वारा होता है - कंट्रोल यूनिट
#  पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बनाया गया - खेल
#  पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर - ENIAC किसने बनाया - John Mauchly and J. Presper Eckert
#   कंप्यूटर माउस की खोज किसने की - डगलस एन्जलबर्ट
#  राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) की स्थापना कब की गयी - 1976 में 
#  ‘भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र’ द्वारा विकसित ‘सुपर कम्प्यूटर परियोजना’ कौन-सी है - अनुपम
#   इलेक्ट्रॉनिक्स की सहायता से एक स्थान से दूसरे स्थान पर सूचना प्रेषित करने की क्रिया कहलाती है - दूरसंचार 
#  कंप्यूटर को चलाने वाले कदम - दर - कदम अनुदेशों को कहते हैँ - प्रोग्राम 
#  पत्रकारिता के क्षेत्र मे पहली बार एक इंटरनेट पत्रिका रक्षा संबंधी घोटाले का पर्दाफाश करके रातो रात मशहूर हो गई थी उस पत्रिका का नाम क्या है - tehelka.com 
Very Important Notes for MP Patwari Exam 2017
#  SATA का पूर्ण रूप क्‍या है - सीरियल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट
#  मई 1998 मे पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद किस अनुसंधान केंद्र की कम्प्यूटर प्रणाली पर पाकिस्तानी हैकरो ने हमला किया था - भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC)
#  बिल गेट्स ने किसकी सहायता से माइक्रोसॉफ्ट की स्थापाना की - पाल एलन
#  स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल(Pixels) की संख्या स्क्रीन …………. के नाम से जाने जाते हैं - रेसोलुशन (Resolution)
#  MS Word डाक्युमेंट में किसी स्थान पर निम्न Keys का उपयोग कर हाइपरलिंक किया जा सकता है - Ctrl + K 
#  MS Excel वर्कशीट में निम्न  Keys   का उपयोग कर  (Insert Function)  डायलाॅग बाॅक्स खोल सकते हैं - Shift + F3
#  विंडोज 7 में स्टार्ट बटन को लॉन्च करने के लिए कोनसी Key Press करते है - Window Key 
#  विंडोज 7 Recently open item को किस List द्वारा Show करता है - Jump List 
#  इंटरनेट पर उपलब्‍ध होने वाला प्रथम भारतीय समाचार पत्र कौन सा है - The Hindu 
#  इंटरनेट पर उपलब्‍ध होने वाली प्रथम भारतीय समाचार पत्रिका कौन सी है - इंडिया टुडे (India Today)



✭ पिछले SET पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 
Advertisement

0 comments:

Post a Comment

Like Our Page On Facebook

Latest MP Govt Jobs