Saturday 9 December 2017

Advertisement
Advertisement

Important Notes for MP Patwari Exam 2017


#  Cell की range को दर्शाने के लिए Excel में …………. का प्रयोग करते है - Colon 
#  आप MS Excel में वर्तमान तिथि कैसे प्रदर्शित करते हैं - Today () 
#  MS Excel में COUNTA () फ़ंक्शन क्या करता है - गैर खाली Cells की गणना करता है
#  पूरे कॉलम को Highlight करने के लिए शॉर्टकट कुंजी है - Ctrl+Space Bar 
#  MS Excel में Macro ऑप्शन किस मेनू में होता है - Tools 
#  एक स्प्रेडशीट पृष्ठों का संग्रह है जिसे .......... कहते हैं - Workbook 
#  MS Excel में Formula Error होने पर कौन सा Sign दिखाई देता है -
#  MS Excel में नंबर को ड्रैग करके सेल्स में इन्सर्ट करने के फीचर को क्या कहते हैं - AutoFill 
#  पॉवर पॉइंट में डिफ़ॉल्ट पेज सेटअप में कौनसा ओरिएंटेशन सेट होता है - Landscape 
#  PowerPoint में हर Slide में एक जैसी Formatting करने के लिए इनमें से किस आप्शन का उपयोग किया जाता है - Slide Master
#  कारों, ट्रकों और बसों में ड्राइवर की सीट के बगल में लगा दर्पण होता है - उत्तल दर्पण (convex mirror)
#  'भारतीय विज्ञान संस्थान' (Indian Institute of Science) स्थित है - बैंगलोर में
#  लेंस की क्षमता का मात्रक है - डायोप्टर (Dioptre)
मध्य प्रदेश पटवारी चयन परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण नोट्स
#  समुद्र की गहराई नापने के लिए प्रयोग किया जाने वाला उपकरण - फ़ैदोमीटर
#  वह धातु जो अम्ल एवं क्षार के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन निकालती है - जिंक
#  धातु होते हुए भी विद्युत की कुचालक धातु - सीसा
#  फूलों के संवर्द्धन के विज्ञान को कहते हैं - फ़्लोरीकल्चर
#  सामान्य ट्यूबलाइट में गैस होती है - आर्गन के साथ मरकरी वेपर
#  'फिनेकल कोर' नामक बैकिंग सॉफ्टवेयर का विकास किस आई. टी. कम्पनी ने किया - इन्फोसिस
#  लार में पाया जाने वाला एंजाइम - टायलिन
Advertisement

0 comments:

Post a Comment

Like Our Page On Facebook

Latest MP Govt Jobs