Thursday 28 December 2017

Advertisement
Advertisement

Important Notes for MP Patwari Exam 2017


#  रंगीन प्राकृतिक कपास का उत्पादन करने वाला देश का प्रथम राज्य - मध्य प्रदेश 
#  अंकुर, अलंकार और गौरव किस फसल की महत्वपूर्ण किस्म है - सोयाबीन 
#  वीरेंद्र कुमार सकलेचा के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन बने - सुंदरलाल पटवा 
#   'तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन' की स्थापना कब हुई थी - 1986 में
#  कृषि को उद्योग का दर्जा देने वाला पहला राज्य कौन-सा है - महाराष्ट्र
#  'राष्ट्रीय कृषक आयोग' का कब गठन किया गया - फरवरी 2004  मे
#   'सहकारी साख संगठन' का आरम्भ कब हुआ - 1904 में
#  मध्य प्रदेश की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी - सरोजिनी सक्सेना 
#  चलता पुर्जा मुहावरे का अर्थ है - चालाक और व्यव्हार कुशल 
#  तेल देखो तेल की धार देखो का अर्थ - मुख पहचानना 
#  दुर्योधन में उपसर्ग - दूर 
#  गुजारा में प्रत्यय - आ 
#  इच्छुक में प्रत्यय -  उक
#  भक्ति रस का स्थायी भाव है - निर्वेद 
#  किसी ऑब्जेक्ट के गुण (properties) का पता लगाने हेतु माउस टेकनिक का प्रयोग है - Righ Clicking 
#  कौन सी Key वर्तमान में चल रही Application के मध्य चयन करने के लिये दबाई जाती है - Alt+Tab 
#  बैकिंग लेन-देन मे ECS  का अर्थ है - इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस 
#  अगली पीढ़ी के कम्‍प्‍यूटर में प्रयोग किया जाएगा - Artificial Intelligence 
#  मॉनिटर स्क्रीन पर डोटस के बीच की रिक्त जगह को कहा जाता है - डॉट पिच 
#  एटीएम तथा पेट्रोल पंपों पर निकलने वाली रसीद की छपाई मे कौनसे प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है  - थर्मल प्रिंटर
#  प्रिंटर आउटपुट की गुणवत्ता को किसमे मापता है - डॉट पर इंच (डीपीआई)
#  LED मॉनिटर किसका उपयोग करते है जिससे मॉनिटर की पिक्चर गुणवत्ता एवं प्रदर्शन मे वृद्धि होती है - लाइट एमीटिंग डायोड
#  आउटपुट की सॉफ्टकॉपी को डिस्प्ले करने के लिए सबसे लोकप्रिय डिवाइस है - मॉनिटर 
#  FAT का पूर्ण रूप क्या है - File Allocation Table
#  मालादेवी मंदिर मध्य प्रदेश में कहा स्थित है - ग्यारसपुर (विदिशा)  
#  मध्य प्रदेश रीवा जिले के ककरहानाथ मंदिर में किस भगवन की मूर्ति है - हनुमान जी
#  मध्यप्रदेश की किस नदी का जल चूलिया झरने में गिरता है - चंबल
मध्य प्रदेश पटवारी चयन परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण नोट्स
#  मध्यप्रदेश में जड़ी-बूटी बैंक कहाँ स्थापित किया गया है - पनार पानी
#  राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) कब मनाया जाता है - 12 जनवरी 
#  अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day) कब मनाया जाता है - 8 सितम्बर
#  विशेषण और संज्ञा से सम्बन्ध वाले शब्द में कौन सा समास होता है - कर्मधारय 
#  चन्द्रमुख में कौन सा समास होता है - कर्मधारय
#  राजीव आवास योजना कब शुरू की गयी -  2011 मे 
#  प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना की शुरुआत कब हुयी - 2000 – 2001 में 
#  संविधान की कौन सी धारा पंचायतों की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए है - 243 K
#  संविधान के अंतर्गत पंचायतों में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण की गारंटी कौन सा अनुच्छेद देता है  -
 अनुच्छेद 243 – D 
#   मध्यप्रदेश में वर्तमान वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री कौन है - श्री जयंत कुमार मलैया
#   मध्यप्रदेश में वर्तमान किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कौन है - श्री गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन
#  मध्यप्रदेश के पहले राज्य सूचना आयुक्त – टी. एन. श्रीवास्तव
#  मध्यप्रदेश की पहली महिला विपक्ष नेता – जमुनादेवी
Advertisement

0 comments:

Post a Comment

Like Our Page On Facebook

Latest MP Govt Jobs