Monday 4 December 2017

Advertisement
Advertisement

Important Notes (General Hindi) for MP Patwari Exam 2017


#  हिंदी साहित्य का प्रथम इतिहास किस भाषा में लिखा गया था - फ्रेंच (French)
#  देश के एकमात्र किस राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है - नागालैंड (Nagaland)
#  भारत में पहली बार हिंदी में एमए की पढ़ाई - कोलकाता विश्वविद्यालय में कुलपति सर आशुतोष मुखर्जी ने 1919 में शुरू करवाई थी
#  आधुनिक काल को किसने 'गद्यकाल' कहा है - रामचंद्र शुक्ल 
#  जब स्वरों का उच्चारण केवल मुख से होता है - उन्हें निरनुनासिक स्वर कहते है
#  जब स्वरों का उच्चारण मुख व नासिका दोनों से होता है - उन्हें अनुनासिक स्वर कहते है
#  जिन ध्वनियों का उच्चारण स्वरतंत्रियों में कंपन के बिना होता है - उन्हें अघोष व्यंजन कहते है
#  जिन ध्वनियों का उच्चारण स्वरतंत्रियों में कंपन के साथ होता है - उन्हें सघोष व्यंजन कहते है
#  जिन ध्वनियों के उच्चारण में श्वास वायु की मात्रा कम होती है - उन्हें अल्पप्राण व्यंजन कहते है
#  जिन ध्वनियों के उच्चारण में श्वास वायु की मात्रा अधिक होती है - उन्हें महाप्राण व्यंजन कहते है
#  कालिदास समारोह उज्जैन में कब से मनाया जा रहा है - 1958 से 
#  'वीरों का कैसा हो वसंत' कविता की रचना निम्न में से किसने की थी - सुभद्रा कुमारी चौहान
#  'गोस्वामी कृष्ण शरण' जयशंकर प्रसाद के किस उपन्यास का महत्त्वपूर्ण पात्र है - कंकाल 
#  नागार्जुन किस काव्य धारा के अंतर्गत आते है - प्रयोगवाद 
#  'परमाल रासो' किसकी रचना है - जगनिक
#  आँखों पर पर्दा पड़ने का अर्थ है - धोखा खाना 
#  आ बैल मुझे  मार  का अर्थ है - जानबूझकर मुसीबत में पड़ना 
#  भाषा का मूल रूप क्या है - मौखिक रूप 
#  राजपुत्र में समास है - तत्पुरुष समास
#  नीम हकीम खतरे जान का अर्थ है - कम ज्ञान हानिकारक होता है
मध्य प्रदेश पटवारी चयन परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण हिंदी नोट्स
#  अंधों में काना राजा - अनेक मूर्खो में थोड़ा पढ़ा लिखा व्यक्ति भी विद्वान् समझता है 
#  जिसका इलाज न हो सके - असाध्य 
#  बहुत कम खर्च करने वाला - मितव्ययी 
#  व्यर्थ व्यय करने वाला - अपव्ययी 
#  अशर्फियों की लूट कोयलों पर मुहर का अर्थ है - बहुमूल्य वस्तु की चिंता न कर तुच्छ वस्तु को सावधानी से रखना 
#  जहाँ वर्णो की आवृत्ति हो वहां कौन सा अलंकार होता है  - अनुप्रास अलंकार 
#  रोला छंद के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती है - 24
#  गधा खेत खाये, जुलाहा पीटा जाये का अर्थ - अपराध कोई करे, सजा किसी अन्य को मिले 
#  दिग्गज का संधि विच्छेद - दिक् + गज 
#  जिस छंद में प्रत्येक चरण में 14 तथा 12 की यति पर 26 मात्राएँ होती है - उसे गीतिका कहते है
#  दोहे और रोले को क्रम से मिलाने पर कौन सा छंद बनता है - कुण्डलिया


✭ पिछले SET पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 
Advertisement

0 comments:

Post a Comment

Like Our Page On Facebook

Latest MP Govt Jobs