Monday 11 December 2017

Advertisement
Advertisement

Important Notes (General Hindi) for MP Patwari Exam 2017


#  ‘प्राणप्रिया’ का समानार्थी शब्द -  अर्द्धांगिनी
#  दूध का पर्यायवाची  शब्द  - दुग्ध, पय, गोरस, क्षीर
#  ऋतुराज का पर्यायवाची - मधुमास, माघ, बसंत
#  नाविक का पर्यायवाची - मल्लाह, नौचालक, पोतवाहक
#  चंद्रमा का पर्यायवाची - चन्द्र, शशि, हिमकर, राकेश, रजनीश, हिमांशु, चाँद, मयंक, विधु, सुधाकर, कलानिधि, निशापति, शशांक
#  ‘जुगुत्सा’ कौन-से रस का स्थायी भाव है - वीभत्स रस
#  ‘गागर में सागर’ मुहावरे का अर्थ - संक्षेप में गहरी बात कहना
#  निरीह का संधि विच्छेद है -  निः + ईह
#  गुर्वाज्ञा का संधि विच्छेद है - गुरु + आज्ञा 
#  लुहार में प्रत्यय है - आर
#  'परमेश्वर' में समास है - कर्मधारय
#  'देशप्रेम' में समास है - तत्पुरुष
#  किस समास में अंतिम पद प्रधान होता है - तत्पुरुष
#  वह समास जिसमे प्रथम पद विशेषण होता है - कर्मधारय समास
#  ‘चरण-कमल बंदौ हरिराई’ में अलंकार है - रूपक अलंकार
#  ‘ कंगाली में आटा गीला होने ‘ का सही भावार्थ है - गरीबी में और अधिक हानि होना
#  ‘ गणतंत्र ‘ का विलोम शब्द क्या होगा - राजतंत्र
मध्य प्रदेश पटवारी चयन परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण हिंदी नोट्स
#  ‘मधुवन की छाती को देखो, सूखी कितनी इसकी कलियाँ’ में अलंकार है - श्लेष
#  चिकना घड़ा होना’ मुहावरे का अर्थ है - निर्लज्ज होना
#  जब पहुंची चपला बीच धार, छिप गया चाँदनी का कगार’ में रस है - श्रंगार
#  ’सत्य बोलो परंतु कटु सत्य न बोलो’ है कोनसा वाक्य है - संयुक्त वाक्य 
#  ‘तुमने अधूरी कहानी सुनाई’, में विशेषण है - परिमाणवाचक 
#  ‘तुम अपने काम में सफल रहो’ इनमें से कौन-सा वाक्य है - इच्छावाचक वाक्य
#  'यदि तुम चलो तो मैं भी चलूँ' कौन-सा वाक्य है - संकेतवाचक वाक्य 
#  ‘अपनी प्रशंसा करने वाला’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा - आत्मश्लाघी


✭ पिछले SET पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 
Advertisement

0 comments:

Post a Comment

Like Our Page On Facebook

Latest MP Govt Jobs