Advertisement
Important Notes (GK + Panchayati Raj) for MP Patwari Exam 2017
# प्रधानमंत्री आवास योजना ने किस योजना का स्थान लिया है - इंदिरा आवास योजना
# श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन की तय राशि कितनी है - 5142.08 करोड़ रुपये
# पंचायतों का कार्यकाल कब से शुरू माना जाता है - प्रथम सम्मेलन की तारीख से
# किसान भारती पत्रिका कहां से प्रकाशित होती है - पंतनगर (उत्तराखंड)
# 14 वर्ष से कम आयु का कोई बच्चा काम में नहीं लगाया जाएगा किस अनुच्छेद के अंतर्गत है - अनुच्छेद 24
# वन रैंक वन पेंशन योजना का मुख्या उद्देश्य है - सैन्य कर्मियों को पेंशन उपलब्ध कराना
# मिशन इंद्रधनुष 25 दिसंबर 2014 को प्रारंभ किया इसका उद्देश्य 2020 तक 90 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करना है
# PCO का पूरा नाम है - पब्लिक कॉल ऑफिस
# भगवान् आदिनाथ की 72 फ़ीट की प्रतिमा मध्य प्रदेश के किस जिले में है - बड़वानी
# प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की वार्षिक प्रीमियम पर कितनी है - 330
# मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग की वर्तमान सचिव है - सुनीता त्रिपाठी
# ग्राम पंचायत का सरपंच व उपसरपंच अपना त्याग पत्र किसे देता है - जिला उप संचालक को
# जनपद पंचायत का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे दे सकता है - अतिरिक्त कलेक्टर
मध्य प्रदेश पटवारी चयन परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण नोट्स
# पंचायती राज किस मंत्रालय के अधीन है - ग्रामीण विकास मंत्रालय # पंचायतों के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का प्रावधान संविधान की कौन सी धारा में है - 243 K
# पंचायतों में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण की गारंटी कौन सा अनुच्छेद देता है - अनुच्छेद 243 – D
# ग्राम पंचायतों को समाप्त कर देने की सिफारिश किस कमेटी ने दी थी - अशोक मेहता समिति
# परभनी क्रांति संबंधित है - भिंडी उत्पादन से
# पूसा क्रांति संबंधित है - बैंगन से
# मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है - आर परशुराम
✭✭✭ पिछले SET पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें ✭✭✭
SET-11 SET-12 SET-13 SET-14 SET-15
SET-16 SET-17 SET-18 SET-19 SET- 20
SET- 21 SET- 22 SET- 23 SET- 24 SET- 25
SET-16 SET-17 SET-18 SET-19 SET- 20
SET- 21 SET- 22 SET- 23 SET- 24 SET- 25
Advertisement
0 comments:
Post a Comment