Tuesday 12 December 2017

Advertisement
Advertisement

MP Patwari Exam 11/12/2017 Shift 1 Question Paper

#  गन कैरिज फैक्ट्री कहां है - जबलपुर
#  नीमच की सीमा किस राज्य से मिलती है - राजस्थान
#  चालू प्रक्रिया को खत्‍म करने के लिए DOS की किस कमांड का प्रयोग किया जाता है।
#  मॉडेम का अविष्कार किसने किया -
#  छावनी बोर्ड का अध्‍यक्ष कौन होता है – सेना का अधिकारी
#   राज्‍य व जिले के बीच समन्‍वयक कौन होता है – जिलाधीश
#  मध्‍यप्रांत की जनपद योजना 1948 के निर्माता थे – द्वारीका प्रसाद मिश्र
#   भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में ग्राम पचायतो के लिए कहा गया है – 243
#   जिला नियोजन समिति का गठन किस संविधान संशोधन के तहत किया गया – 74वां संविधान संशोधन
#  प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन थे - कुंजीलाल दुबे
#  खनिज का भंडार किसे कहते है
#  2011 की जनगणना के अनुसार मध्‍यप्रदेश में वल का प्रतिशत बताओ
#  वर्तमान ग्रामीण विकास मंत्री कौन है - नरेंद्र सिंह तोमर
#  ग्राम पंचायत की लेखा प्रणाली के बारे में पुछा जा रहा है
#  राजीव गांधी ग्रामीण विद्यूतीकरण के बारे में बताओं।
#  देवता का विलोम बताओं।
#  निश्चित का सही रूप बताओं
#  नवरत्‍न मे कौन सा समास है - द्विगु समास
#  इनमें से कौन सा इंदौर का पर्यटन स्‍थल है ।
#  इनमे से क्‍या ग्राम पंचायत का कार्य नही है
#  ग्रामीण विद्युतीकरण की स्‍थापना कब हुई
#  सौभाग्‍य योजना किससे संबंधित है - बिजली से
#  पहला टीवी धारावाहिक का नाम बताओं - हम लोग
#  भारत का सबसे बडा राज्‍य कौन सा है - राजस्थान
#  512 बाइट यानी 2 कि पावर -1 के बराबर होती है।
MP Patwari 11/12/2017 Question Paper
#  विंडोज 7 में बूट मेनू लॉन्‍च करने के लिए एफ12 फक्‍शन की का प्रयोग हाता है।
#  मल्‍टीमीडिया के संदर्भ में एमपी3 का अर्थ एमपीईजी-1 ऑडियो लेयर 3 होता है।
#  जावा एक उच्‍च-स्‍तर की प्रोग्रामिंग भाषा है।
#  ऑपरेटिंग सिंस्‍टम – सिस्‍टम प्रोग्राम के समूह को नियंत्रित एवं समन्‍वयित करता
#  विंडोज -7 सॉफटवेयर के स्‍वामित्‍व का एकाधिकार माइक्रोसॉफ्ट के पास है।
#  यूनिक्‍स एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है।
#  हॉकी इंडिया टीम की प्रायोजक कंपनी - कोल इंडिया लिमिटेड
#  भारत का रुर किस पठार को कहते हैं - छोटा नागपुर का पठार
#  CSIIR की स्थापना कब हुयी - 1942
#  गोलकुंडा राजवंश का संस्थापक -
#  लोक सभा को स्थगित करने की शक्ति किसके पास है - लोक सभा स्पीकर
#  अशोक मेहता समिति का गठन कब हुआ - 1977
#  मनरेगा के जॉब कार्ड की वैद्यता कब तक होती है - 5 साल
#  Ctrl + s का प्रयोग क्‍यो किया जाता है। - सेव करने के लिए
#  मप्र में कृषि योग्‍य जमीन कितनी है। - 57 लाख वर्ग हेक्टेयर
#  हिंडोला महल कहाँ स्थित है। - मांडू
#  जनपद पंचायत का कार्यकाल कितना होता है - 5 वर्ष
#  जिला परिषद को भंग कौन करता है
#  पति का पर्यायवाची शब्‍द बताओ।

09/12/2017 की पहली शिफ्ट में पूछे गए प्रश्न पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 
10/12/2017 की पहली शिफ्ट में पूछे गए प्रश्न पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 
Advertisement

0 comments:

Post a Comment

Like Our Page On Facebook

Latest MP Govt Jobs