Friday 1 December 2017

Advertisement
Advertisement

Most Important Questions (कंप्यूटर विज्ञान) Set - 6

#  किसी प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को कहते हैं -  बारकोड
#  पर्सनल कंप्यूटर के लिए सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है -  फ्लॉपी डिस्क
#  पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया - डगलस एन्जलबर्ट
#  सेल फोन में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग होता है - Cache
#  बिजली चले जाने पर किस मेमोरी में रखा डाटा समाप्त हो जाता है -  रैम (RAM)
#  डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में होनेवाला हार्डवेयर है - डिस्क ड्राइव

#  वाणिज्यिक कार्यों के लिए कंप्यूटर की किस भाषा का प्रयोग होता है - COBOL
#  हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा कहलाती है  - इंटरफेस
#  किस ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर एक साथ कई कंप्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं - टाइम शेयरिंग
#  एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाने की प्रक्रिया कहलाती है - पैरेलल प्रोसैसिंग
#  भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनायीं - भारतीय जनता पार्टी
#  वे Words जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है –Reserved Word
#  भारत में इंटरनेट की सुबिधा कब से प्रारंभ हुई - 15 अगस्त 1995 से 
Very Important Notes for MP Patwari Exam 2017
#  स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या को कहते हैं -  Screen Resolution
#  एक्सेल में एक्टिव सेल के Content को डिस्प्ले करता है - फार्मूला बार
#  डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित है -  गणना एवं तर्क
#  भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना -  अनुपम
#  स्प्रेडशीट में डाटा कैसे ऑर्गेनाइज होता है - Row and Column में 
#  E mail भेजने के लिए स्पेशल प्रोटोकॉल है - POP, MIME, SMTP
#  NetWare है एक तरह का - Network Operating System 

✭ पिछले SET पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 
Advertisement

0 comments:

Post a Comment

Like Our Page On Facebook

Latest MP Govt Jobs