Tuesday 26 December 2017

Advertisement
Advertisement

Most Important Questions (कंप्यूटर विज्ञान) Set - 12


#  MS Excel में रिकार्ड्स को Alphabetically लगाने के लिए ........... का प्रयोग करते है - Sort 
#  MS Word में फॉण्ट बॉक्स को खोलने की Shortcut Key कौन सी है - Ctrl + D 
#  MS Excel में कितने प्रकार से Alignment किया जा सकता है - 3 (Left, Right, Center)
#  Database में TCL का पूर्ण रूप क्या है - Transaction Control Language 
#  मैन्युअल पंक्ति विराम के लिए शॉर्टकट कुंजी है - Shift + Enter 
#  MS Excel के किस ऑप्शन में 'AutoSum' होता है - फार्मूला ऑप्शन 
#  MS Word के किस ऑप्शन में 'Thesaurus' ऑप्शन होता है - Review Option 
#  एक ऑपरेटिंग सिस्टम में PCB कहलाता है - प्रोसेस कंट्रोल ब्लॉक 
#  पावर सेविंग मोड जो कंप्यूटर को की बोर्ड पर एक ही कुंजी दबाने से Restart करता है - स्टैंड बाई 
#  प्रोग्राम में गलती ढूँढना तथा रिमूव करना कहलाता है - डिबग (Debug)
#  MS PowerPoint में Ctrl + N से क्या होता है - न्यू स्लाइड ओपन होती है 
#  Redo के लिए कौन सी शॉर्टकट की का प्रयोग करते है - Ctrl + Y 
Very Important Notes for MP Patwari Exam 2017
#  कंप्यूटर बहुत तरीके से डाटा Manipulate करता है, इस Manipulation को कहा जाता है - प्रोसेसिंग 
#  Barcode को स्कैन करने वाली डिवाइस है - लेज़र स्कैनर 
#  कंप्यूटर और फ़ोन की भिन्नता का मिलान करने वाली डिवाइस कौन सी है - मॉडेम 
#  सैकेण्‍डरी स्‍टोरेज से डाटा के लिये रिक्‍वेस्‍ट मिलने के बाद वास्‍तविक डाटा ट्रान्‍सफर के लिये लगने वाले समय को क्‍या कहते हैं - डिस्‍क ट्रान्‍सफर टाइम
#  HTML Coding को लिखने के लिए निम्‍नलिखित में से कौन से application का प्रयोग किया जाता हैै - नोटपैड 
#  यूजर डॉक्‍यूमेंट को जाेे नाम देता है उसे क्‍या कहते हैं - फाइल नाम 
#  CAD कर पूरा नाम क्‍या है - Computer Aided Design 
#  डेक्‍सटॉप पर दिखने वाले माउस पॉइंटर को क्‍या कहा जाता है - Arrow Pointer


✭ पिछले SET पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 
Advertisement

0 comments:

Post a Comment

Like Our Page On Facebook

Latest MP Govt Jobs