Tuesday 28 November 2017

Advertisement
Advertisement

Most Important Questions (कंप्यूटर विज्ञान) Set - 5


#  एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे कहते हैं - पोर्ट (Port)
#  कम्‍प्‍यूटर द्वारा निर्देशों का पालन किस क्रम में किया जाता है। - इनपुट डाटा - प्रोसेस - आउटपुट
#  विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET
#  किस ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत दो या इससे अधिक टर्मिनल प्रयुक्त होते है - मल्टी यूजर
#   रीयल टाईम सिस्टम का उद्देश्य क्या है - क्विक रिस्पॉन्स टाईम प्रदान करना
#   WiFi का पूरा नाम है - Wireless Fidelity
#  LAN कार्ड का दूसरा नाम  है -  NIC Card
#  कंप्यूटर में सहायता (Help) के लिए किस shortcut key का उपयोग किया जाता है - F1.
#  व्यावसायिक कार्य के लिए कंप्यूटर की कौन सी भाषा उपयोगी है - COBOL 
#  हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा कहलाती है - इंटरफेस (Interface)
#  POST का पूरा नाम है - Power On Self Test 
#  डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित होती है - गणना एवं तर्क
#  किसी दस्तावेज को किस कमांड की सहायता से सुरक्षित रखा जाता है - Ctrl + S
Very Important Notes for MP Patwari Exam 2017
#  बैंक में Cheque Read करने के लिए किस विधि का प्रयोग होता है - MICR (Magnetic Ink Character Recognition) 
#  पहला ‘सायबर ग्रामीण केन्द्र’ भारत में कहाँ संचालित हुआ -आंध्रा प्रदेश
#  शॉर्टकट बनाने में Function Key के अलावा कौन सी Keys का प्रयोग होता है - Combination Key
#  पांचवीं पीढ़ी के डिजिटल कंप्यूटर की मुख्य विशिष्ठ सुविधा क्या है - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence)
#  MS Word में सभी Text का चयन किसके द्वारा किया जाता है - Ctrl + A  
#  अपने कंप्यूटर को हैकिंग से सुरक्षा के लिए, आपको टर्न ओन करना चाहिये - फ़ायरवॉल (Firewall)
#  C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं – हाई-लेवल लैंग्वेज (High Level Language)


✭ पिछले SET पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 
Advertisement

0 comments:

Post a Comment

Like Our Page On Facebook

Latest MP Govt Jobs