Monday 27 November 2017

Advertisement
Advertisement

Most Important Questions (कंप्यूटर विज्ञान) Set - 4


#  प्रथम बिजली से चलने वाले कम्प्यूटर का नाम क्या था - मार्क - I (Mark - I)
# MS-DOS का सर्वप्रथम विमोचन किस वर्ष हुआ - 12 August 1981 
#  कंप्यूटर को नेटवर्क से जोड़ने के लिए किस एड्रेस का उपयोग किया जाता है - IP Address 
# LAN कार्ड का दूसरा नाम क्या है - NIC Card (Network Interface Controller)
# PC एवं टेलीफोन के बीच लगाया जाने वाला उपकरण है - मॉडेम (Modem)
# COBOL का पूरा नाम क्या है - Common Business Oriented Language 
#  प्रारंभिक दिनो मे कम्प्यूटर मे ट्रांजिस्टर की जगह क्या इस्तेमाल होता था - वैक्यूम ट्यूब 
#  एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है - प्रोसेसर 
#  प्रेजेंटेशन/स्लाइड शो के लिए सामान्यतः किस एप्लीकेशन का प्रयोग किया जाता है - पावर पॉइंट (Power Point)
#  यूजर के द्वारा इनपुट की गयी सूचना कहाँ जमा होती है -  डाटा मेमोरी रजिस्टर
#  प्रिंट किए जाने वाले कैरेक्टर की ऊंचाई और चौड़ाई को प्रदर्शित करता है - फॉण्ट साइज़ (Font Size)
#  एक कंप्यूटर को ओन (चालू) करने की प्रक्रिया को कहते है - बूटिंग (Booting)
#  नोटपैड का उपयोग करके तैयार किया गया डॉक्यूमेंट का एक्सटेंशन होता है - “.txt” 
# HTML क्या बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है - वेब पेज (WebPage)
#  बाइनरी (Binary) नम्बर सिस्टम कितने अंकों पर आधारित है -  2 (0 और 1)
#  मॉनीटर पर नजर आने वाले आउटपुट को कहा जाता है - सॉफ्टकॉपी (Softcopy)
#  समय-समय पर फ़ाइल का रिकॉर्ड बदलने , जोड़ने और हटाने को कहा जाता है - अपडेटिंग (Updating)
# L.C.D का पूरा नाम क्या होता है - Liquid Crystal Display 
#  कम्प्यूटर का बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम क्या कहलाता है - BIOS 
Very Important Notes for MP Patwari Exam 2017
#  अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं - बारकोड (Barcode)
#  मेमोरी और ए. एल. यू. के बीच संचार के लिए क्या उपयोग होता है - कंट्रोल यूनिट
# URL का पूरा नाम - यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator)
#  स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है - बाइट (Byte)
#  निर्वात ट्यूब' का सम्बन्ध किस पीढ़ी के कम्प्यूटर से  है - प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर
#  भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर कहाँ स्थित है - नई दिल्ली में 
# UNIX किस तरह का ऑपरेटिंग सिस्टम है - मल्टी यूजर  ऑपरेटिंग सिस्टम
#  वह पहली कम्पनी है, जिसने कम्प्यूटर को बेचने के लिए बनाया था - रेमिंग्टन रैण्ड कॉर्पोरेशन
#  कम्प्यूटर का वह एरिया जो प्रोसैस होने वाले डाटा को अस्थायी रूम से होल्ड करता है - मेमोरी



✭ पिछले SET पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 
Advertisement

0 comments:

Post a Comment

Like Our Page On Facebook

Latest MP Govt Jobs