Friday 24 November 2017

Advertisement
Advertisement

Most Important Questions (कंप्यूटर विज्ञानं) Set - 2


#  Excel में कौन आपको एक बड़े, विस्तृत डेटा सेट से महत्व निकालने की अनुमति देता है - Pivot table
#  Table में "अपडेट फॉर्मूला" की shortcut key क्या है - F9
#  कंप्‍यूटर विज्ञान मेंं पीएचडी करने वाले पहले भारतीय हैं - जे राजरेड्डी
#  रिबन का इस्‍तेमााल किस प्रकार के प्रिंटर में किया जाता है -  डॉट मैैट्रिक्‍स
#  इंटरनेट पर विश्व का प्रथम उपन्यास है  - राइडिंग द बुलेट
#  इंटरनेट पर जनगणना करने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है - सिंगापुर
#  किसी शिक्षण संस्‍थान के डोमेन नाम के तौर पर किसका इस्‍तेमाल किया जाता हैै - .edu
#  सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर है - लेसर प्रिंटर 
#  भारत में विकसित परम कंप्यूटर का विकास किस संस्था द्वारा किया गया - सी-डैक
#  Keyboard में Arrow Keys कहलाती हैं - Navigation Keys
#  कम्प्युटर सिस्टम का मस्तिष्क एक एकल चिप पर समाहित होता है जिसे कहते है - माइक्रोप्रोसेसर 
#  कंप्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर का सबसे महत्वपूर्ण भाग कोनसा होता है - ऑपरेटिंग सिस्टम 
#  MS Word 2010 में text को मध्य में करने के लिए, शॉर्टकट कुंजी - Ctrl+e 
#  MS Word 2010 मे कॉपीराइट © प्रतीक बनाने के लिए शॉर्टकट कुंजी - Alt + Ctrl + c 
#  आउटलुक (Outlook) मे ईमेल बनाते समय, Bcc का मतलब - ब्लाइंड कार्बन कॉपी (Blind Carbon Copy)
#  संचार नेटवर्क या कम्प्युटर चैनल की क्षमता जो कि बिट्स प्रति सेकंड (bps) में संचारित होती है, उसे - बैंडविड्थ (Bandwidth) कहा जाता है
#  फ्लॉपी डिस्क (Floppy Disk) किस प्रकार की मेमोरी से है - एक्सटर्नल (External)
Very Important Notes for MP Patwari Exam 2017
#  सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है - Cache Memory 
#  कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक हैं - सन माइक्रोसॉफ्ट 
#  CD / DVD मे फ़ाइल को कॉपी करने कि प्रक्रिया को कहा जाता है - बर्निंग (Burning) 
#  जी पी एस (GPS) का पूर्ण रूप क्या है - ग्लोबल पोजिशनिग सिस्टम ( Global Positioning System)
#  प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं - Bug 
#  Excel मे पूरी worksheet को select करने के लिए काम मे लेते हैं - Ctrl+Shift+Spacebar 
#  Format cell डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए दबाई जाने वाली Key - Ctrl + 1 
#  वर्कशीट पर हॉरीजन्टिल और वर्टिकल लाइन होती हैं उन्हे कहते हैं - ग्रिडलाइन्स



✭ SET-1 पढ़ने किये यहाँ क्लिक करें 

Advertisement

0 comments:

Post a Comment

Like Our Page On Facebook

Latest MP Govt Jobs