Wednesday 22 November 2017

Advertisement
Advertisement

Most Important Questions (कंप्यूटर विज्ञानं) Set - 2


#  बैंको द्वारा चेक सम्बंधित कार्य करने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है - MICR (मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकग्निशन)
#  CD-RW में 'RW' का क्या अर्थ होता है - पुनर्लेखन योग्य (ReWritable)
#  प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है - ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
#  CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है - कंट्रोल यूनिट (Control Unit)
#  कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किये गए परिमाण को क्या कहते हैं - आउटपुट (Output)
#  कंप्यूटर पर हम जो भी डाटा डालते है उससे कंप्यूटर की भाषा में क्या कहते हैं - इनपुट (Input)
#  इंटरनेट पर वेबसाइट सर्फिंग के लिए जिस सॉफ्टवेयर का उपयोग करते है उसे क्या कहते है - ब्राउज़र (Browser)
#  कंप्यूटर के संदर्भ में रैम (RAM) का मतलब क्या है - रैंडम एक्सेस मेमोरी ( Random Access Memory)
#  कंप्यूटर वायरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जो केवल मुख्यता नष्ट करते है - प्रोग्रामों को
#  कंप्यूटर के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है - हार्डवेयर (Hardware)
#  कंप्यूटर में उपयोग आने वाली I. C. चिप किस से बानी होती है - सिलिकॉन (Silicon)
#  पहले से ON कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने की प्रक्रिया को क्या कहते है - वार्म बूटिंग (Warm Booting)
#  इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने की प्रोसेस को क्या कहा जाता है - डाउनलोडिंग (Downloading)
Very Important Notes for MP Patwari Exam 2017
#  DTP का फुल फॉर्म क्या है - डेस्क टॉप पब्लिशिंग (Desk Top Publishing)
#  एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है - प्रोसेसर (Processor)
#  जंक e-mail को क्या कहा जाता है - स्पैम (Spam)
#  डिस्क की मेन डायरेक्टरी क्या कहलाती है - रुट (Root)
#  माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है - चतुर्थ पीढ़ी (Fourth Generation)
#  keyboard में 'Function Key' की संख्या कितनी होती है - 12
#  पहला ग्राफ़िकल यूजर इंटरफेस (GUI) किस कंपनी द्वारा निर्मित किया गया - ज़ेरॉक्स (Xerox)


✭ SET-1 पढ़ने किये यहाँ क्लिक करें 
Advertisement

0 comments:

Post a Comment

Like Our Page On Facebook

Latest MP Govt Jobs